*ज्ञानी होने से,*
*शब्द समझ में आने लगते हैं,*
*और अनुभवी होने से,*
*उनके अर्थ..*
*चाहे किसी भी मक़ाम पे पहुँच लो*
*जीना समझ में नहीं आता है*
*सबकूछ, समेट लेने से*
*कहाँ मिलता है मोक्ष का अर्थ*
*जन्म लेने से*
*साँस लेना समझ में आने लगता है*
*और जीते रहने से *
*जीने मरने का अर्थ *
*वक्त गुजरने से*
*सफ़ेद बालोंका समजता है अर्थ*
*ना समझे सुहाने उल्जे लम्हे*
*बस्स कमबख़्त जीना है व्यर्थ*
मुबारक *अंजाना*
Comments